लातेहार: बरवाडीह थाना क्षेत्र के मोरवाई कला गांव के जंगल में शुक्रवार को नक्सलियों की ओर से जमीन के अंदर लगाए गए बम की चपेट में आने से एक छह साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल की पहचान मोरवाई निवासी नमी सिंह के पुत्री सोनम कुमारी (6 वर्ष) के रूप में हुई.
बता दें कि जंगल में लकड़ी चुनने के दौरान यह विस्फोट हुआ. जलावन के लिए लकड़ी चुनने अपने मां और एक अन्य बच्ची के साथ जंगल गए हुए थे. इसी दौरान ग्रामीण नक्सलियों के द्वारा लगाए गए प्रेशर बम की जद में आ गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली और बेहतर इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से मेदिनीनगर भिजवाने में सहयोग किया.
जानकारी के अनुसार, घटना की सूचना ग्रामीणों को मिलने पर घायल को बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां बरवाडीह प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. संजय कुमार सुबोध ने सोनम कुमारी की प्राथमिक चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए मेदिनीनगर रेफर कर दिया.
ज्ञात हो कि नक्सली अपनी सुरक्षा के लिए आईडी लगा कर अपनी सुरक्षा कायम करतें हैं, जिसका हर्जाना ग्रामीणों को भुगतान पड़ रहा है.