रांची: चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रांची के रिम्स में इलाजरत है. जिनसे शनिवार को मुलाकात का दिन रहता है. जेल मैनुअल के अनुसार शनिवार को लालू प्रसाद यादव से तीन लोग ही मुलाकात कर सकते है.
राजद सुप्रीमो से मिलने जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी जावेद इकबाल अंसारी पहुंचे. मुलाकात के बाद जावेद इकबाल अंसारी ने कहा कि करीब एक साल से उनकी कोशिश थी कि लालू यादव से मुलाकात हो और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ले सके. उन्होंने बताया कि फिलहाल लालू यादव कमजोर लग रहे हैं. उनकी सेहत अच्छी नहीं है.
उन्होंने लालू प्रसाद को सेहत पर ध्यान देने को कहा हैं. वहीं आगामी बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में अभी दो धाराएं बह रही है. एक बीजेपी की तो दूसरी राष्ट्रीय जनता दल की. मीडिया के जेडीयू में होते हुए लालू यादव से मुलाकात करने के सवाल पर कहा कि वे जदयू में हूं, लेकिन हमेशा से लालू यादव से मुलाकात करते रहे है. अभी बिहार को युवा नेतृत्व की जरूरत है. नीतीश कुमार भी अच्छे लीडर थे, लेकिन अभी नीतीश कुमार की क्या स्थिति है. ये किसी से छुपा हुआ नहीं है. उनका राजनीतिक जीवन लालू यादव की देन है.