रांची: चारा घोटाला मामले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव रिम्स में इलाजरत हैं. लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. लालू प्रसाद यादव की सेहत में लगातार गिरावट हो रही है. किडनी दिन- प्रतिदिन डैमेज होते जा रहा है, जिसकी जानकारी लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर उमेश प्रसाद ने दी.
डॉक्टर उमेश प्रसाद ने कहा कि किडनी का स्टेज 3बी तक पहुंच गया है. जिसको लेकर उन्होंने चिंता जतायी.
किडनी की रिपोर्ट के आधार पर डॉ उमेश प्रसाद ने कहा कि जल्द ही बैठक कर निर्णय लिया जायगा. उनको इलाज के लिय बाहर भेजा जाय या नहीं. साथ ही डॉक्टर उमेश ने कहा कि जब लालू यादव रिम्स आये थे तो स्टेज 3ए था, लेकिन अब स्टेज 3बी हो गया है.