नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद तमाम एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए. इन तमाम एग्जिट पोल के आंकड़ों में कहा गया है कि दिल्ली में एक बार फिर से आम आदमी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है. लेकिन इन आंकड़ों को भारतीय जनता पार्टी ने सिरे से खारिज किया है.
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आने के बाद कहा कि हमारी पार्टी सही नतीजों का इंतजार करेगी. यही नहीं जावडे़कर ने कहा कि भाजपा प्रदेश में सरकार का गठन करेगी.
जावड़ेकर ने कहा कि एग्जिट पोल और चुनाव परिणाम में बड़ा अंतर होगा. हम चुनाव के नतीजों का इंतजार करेंगे. लोकसभा चुनाव के दौरान भी एग्जिट पोल गलत साबित हुए थे. हमने जमीनी हकीकत को देखा है, हमे लोगों का अच्छा समर्थन मिला है, हम 11 फरवरी को सत्ता में आएंगे.
वहीं दिल्ली भाजपा के मुखिया मनोज तिवारी ने भी दावा किया है कि दिल्ली के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी और हम दिल्ली में सरकार का गठन करेंगे.
मनोज तिवारी ने ट्वीट करके लिखा कि ये सभी एग्जिट पोल होंगे फेल, मेरी ये ट्वीट संभाल के रखिएगा. भाजपा दिल्ली में 48 सीट लेककर सरकार बनाएगी. कृपा ईवीएम को दोष देने का अभी से बहाना ना ढूढ़ें.
बता दें कि आज चुनाव खत्म होने के बाद जो तमाम एग्जिट पोल सामने आए हैं उसमे तकरीबन सभी एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को 50 से अधिक सीट दे रहे हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी को तकरीबन 10-15 सीटें दे रहे हैं. कांग्रेस की बात करें तो एग्जिट पोल में कांग्रेस अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में तकरीबन विफल ही रही है.