गोड्डा: रविवार को योगिनी स्थान में पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप कुमार यादव ने अपने समर्थकों के संग रायशुमारी की. प्रदीप यादव ने अपने समर्थकों से कहा कि लोकसभा में परिणाम अपने पक्ष में नहीं आए.
मोदी का लहर चली और हमारे विपरीत परिणाम आए.
गत विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश में पार्टी कमजोर हो चुकी थी. उस वक्त मैंने बाबूलाल मरांडी से कहा था कि महागठबंधन से समझौता कर लें, परंतु अंदर ही अंदर उनका भाजपा से समझौता हो चुका था. इसी कारण से बाबूलाल मरांडी विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया था.
झारखंड सरकार को बिना शर्त समर्थन देने का सुझाव मैंने ही दिया था. पोड़ैयाहाट विधानसभा में जिसने भी वोट दिया सभी ने कहा कि भाजपा को समर्थन नहीं दीजियेगा.
यादव ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने दल में होशियार लोगों को रखना नहीं चाहता है. राष्ट्रीय जनता दल का झारखंड में कोई वजूद नहीं है. ऐसे में एकमात्र रास्ता कांग्रेस में जाने का ही बचता है. कांग्रेस पार्टी में हमें कोई बड़ा पद मिलेगा क्योंकि कांग्रेस को भी हमारी जरूरत है. उसके बाद प्रखंड स्तर पर जो भी कमेटी बनेगी उसमें अपने कार्यकर्ताओं को पद दिलाने की कोशिश करूंगा. उन्होंने कहा की अभी कुछ तकनीकी अड़चन है उसको दूर होते ही विशाल रैली कर राहुल गांधी के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे. यदि तकनीकी अड़चन दूर नहीं होती है तो अपना बैनर बनाएंगे.
मौके पर पंकज चौधरी, महेंद्र माल, राम यादव, रामानंद प्रसाद, दीपक मंडल, चतुर्भुज साह, मो. कलीमुद्दीन, दीनदयाल यादव सहित अनेकों समर्थक मौजूद थे.