लातेहार(नेतरहाट): झारखंड के नेतरहाट में 10 फरवरी से 15 फरवरी तक होने वाले प्रथम राष्ट्रीय शिविर के लिए पूरे देश के कलाकारों और नागरिकों का स्वागत किया है अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है.
साथियों,
पहली बार, 10 से 15 फरवरी तक पहाड़ों की रानी नेतरहाट में पूरे देश के देशज एवं आदिवासी कलाकार प्रथम राष्ट्रीय शिविर में अपनी चित्रकला के रंग बिखेरेंगे.
आप सब का ‘सोना लेकन दिसुम’ झारखंड में स्वागत है
साथ ही वीडियो जारी कर उन्होंने आगे कहा है की आज झारखंड प्रदेश एक नई परंपरा के साथ एक नये राह की ओर अपना कदम बढ़ा रहा है, आज हमारे इस राज्य के पूरे देश का आदिवासी और लोक चित्रकार का बड़ा समागम होने जा रहा है. 10 तारीख से 15 तारीख तक इसमे केरल से लेकर हिमाचल प्रदेश तक के चित्रकार यहां पर आएंगे.
आइये हम सब मिलकर लोक चित्रकार और आदिवासी के इन ऐतिहासिक धरोहर को और मजबूती प्रदान करें, इसके लिए में अपनी ओर से आप सबका हार्दिक अभिनंदन और स्वागत करता हूं.