रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पिछले 5 वर्ष में किए गए कार्योंकी समीक्षा करेंगे. मुख्यमंत्री 10 एवं 11 फरवरी को सरकार के सभी विभागों की समीक्षा करेंगे.
इसमें विभाग की योजनाओं से लेकर लंबित मामले, विगत पांच वर्ष में किए गए कार्यों आय-व्यय और योजना की भौतिक स्थिति से लेकर तमाम स्थितियों की समीक्षा की जाएगी. विभागों के अधीन सभी बोर्ड-निगमों की भी समीक्षा होगी.
मुख्यमंत्री की इच्छा से अवगत कराते हुए मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपालजी तिवारी ने मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा है. जिसमें सभी विभागीय प्रमुखों को निर्धारित समय पर उपस्थित रहने एवं पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन बनाने का निर्देश दिया गया है.