चतरा: चतरा जिला प्रशासन द्वारा जिले का गौरवपूर्ण, सांस्कृतिक व एतिहासिक सुप्रसिद्ध राजकीय इटखोरी महोत्सव के आयोजन की व्यापक तैयारियां जोरों पर हैद्य आगामी 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस तीन दिवसीय महोत्सव की भव्यता को निखारने को लेकर जहां विभिन्न कार्यक्रमों की रूप रेखा तैयार की गई हैद्य वहीं महोत्सव में चार चांद लगाने को आतुर कई दिग्गज व नामचीन कलाकारों के भी आगमन संभावित हैं, जिन्होंने पुरे देश-दुनिया में अपना कीर्तिमान स्थापित किया है.
इनमें मुख्य रूप से लोक गायिका मालिनी अवस्थी, बिहार की नन्ही उभरती गायिका मैथिली ठाकुर, बॉलीवुड की मशहूर सिंगर ऋचा शर्मा, मशहूर सूफी गायिका ममता जोशी, रोहन पाठक व विपुल नायक समेत कई अन्य हस्तिओं के नाम शामिल हैं.
इधर महोत्सव के मौके पर राष्ट्रीय पटल पर इटखोरी का पुरातात्विक महत्व विषय पर एक सेमिनार भी आयोजित की गई है, जिसके माध्यम से जिला प्रशासन की यह कोशिश है कि इटखोरी की संस्कृति और इसकी ऐतिहासिकता से देश-विदेश के लोग भी रू-बरू हो सके.