रांची: रांची प्रेस क्लब में शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार सतीश वर्मा को श्रद्धांजलि दी गई सभी पत्रकार सदस्यों ने सतीश वर्मा के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित की. सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया.
शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने अपनी संवेदना में कहा कि सतीश वर्मा एक कर्मठ और लगनशील पत्रकार थे. मृदुभाषी और सरल स्वभाव के सतीश वर्मा के निधन से पत्रकारिता जगत और पत्रकार साथियों ने एक सक्रिय साथी खो दिया है.
शोक सभा के बाद एक बैठक का आयोजन किया गया स जिसमें पत्रकारों को उनकी स्थिति और उनके साथ होने वाले अनहोनी पर विचार किया गया. बैठक में कहा गया की पत्रकार विषम परिस्थितियों में कार्य करते हैं. उनके साथ यदि कोई घटना अथवा दुर्घटना हो जाती है, तो वह अपने परिवार पर अचानक बोझ बन जाते हैं. ऐसी हालत में आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण पत्रकार और उनके परिवार के समक्ष कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो जाती है. पत्रकारों के साथ होने वाली ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए पत्रकारों को एकजुटता के साथ कार्य करना पड़ेगा.
बैठक में इस तरह के आकस्मिक घटनाओं में पत्रकारों को सहयोग करने के उद्देश्य से एक आकस्मिक फंड निर्माण करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में पत्रकार कल्याण कोष बनाएं जाने का भी निर्णय लिया गया. पत्रकार सदस्यों के लिए ग्रुप बीमा और स्वास्थ्य बीमा कराने के लिए सामूहिक प्रयास करने पर बल दिया गया. बैठक में कहां गया कि पत्रकार कल्याण कोष व आकस्मिक फंड में सभी सदस्य अपना अंशदान देंगे ताकि कोष में जमा राशि से विषम परिस्थिति में पत्रकार सदस्य का सहयोग किया जा सके. बैठक में निर्णय लिया गया कि दिवंगत पत्रकार सतीश वर्मा के परिजन को सदस्यों के सहयोग से आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
शोक व्यक्त करने और बैठक में क्लब के उपाध्यक्ष पिंटू दुबे, सचिव अखिलेश सिंह, कार्यकारिणी सदस्य प्रभात सिंह, किसलय शानू झा, अमित दास, दिनेश मिश्र, अनुपम शशांक, अमरकांत, अनुज सिन्हा, संजय मिश्र, विनय वर्मा, डॉ. भूपेंद्र नारायण सिंह, सुधाकर चैधरी, दिलीप श्रीवास्तव नीलू, शंभू चैधरी, ओम रंजन मालवीय, शफीक अंसारी, धर्मवीर सिन्हा, राज सिंह, अशोक गोप, प्रतीक सिंह, पंकज जैन, उदय चैहान, राजेश तोमर, पंकज मिश्र, अभिषेक सिन्हा, शिवकुमार अग्रवाल और भरत भूषण प्रसाद सहित अनेक पत्रकार शामिल थे.