नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीएए को लेकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मोदी के कार्यकाल में देश में बेरोजगारी और किसानों की आत्महत्या के मामले बढ़े हैं और इन सब बातों से ध्यान हटाने के लिए वह कभी सीएए की बात करते हैं तो कभी पाकिस्तान की बात करते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कमलनाथ ने कहा कि वह (नरेंद्र मोदी) किसानों की बात नहीं कर रहे हैं, वह नौजवानों की बात नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी की यह कलाकारी जनता अब पहचान गई है. इसलिए उनसे (मोदी) कहना चाहते हैं, ‘मुंह चलाने और देश चलाने में बहुत अंतर होता है.’ मुख्यमंत्री ने यह बात रविवार को यहां पीटीसी मैदान पर संत रविदास की जयंती पर आयोजित जागृति सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में कही.