बिहार (मोतिहारी): बिहार के मोतिहारी जिले के कोटवा प्रखंड के नवादा उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शरारती तत्वों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश की है, जिससे कई बच्चों की जान खतरे में पड़ सकती थी. हालांकि प्रधानाध्यापक और शिक्षिका की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने स्कूल के चापाकल और खाना बनाने के लिए रखे गए चावल में जहर मिला दिया.
हालांकि संयोग रहा कि प्रधानाध्यापक और शिक्षिका की सूझबूझ के चलते कोई बड़ी घटना नहीं हो सकी. स्कूल में शिक्षकों और बच्चों के पहुंचने के बाद शिक्षकों की नजर परिसर में बिखरे नीले पदार्थ पर गई. इसके बाद एक शिक्षिका ने चापाकल से पानी मुंह में डाला तो झाग निकलने लगा. स्कूल परिसर में फैल रहे जहर की सूचना प्रधानाध्यापक ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कोटवा थाना पुलिस को दी.
सूचना मिलने के बाद कोटवा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. स्कूल के प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने बताया कि रात के वक्त किसी बड़े हादसे को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने चापाकल और स्कूल में बनने वाले मध्याह्न भोजन के चावल में जहर मिलाया है. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई है और इस घटना को अंजाम देने वालों का पता लगा रही है.