साहेबगंज(पतना): प्रखंड के घरमपुर पंचायत स्थित संत थॉमस गर्ल्स हाई स्कूल में आज दिनांक 11/2/2020 दिन मंगलवार को छात्र एवं छात्राओं ने मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुए.
मालूम हो कि आज से पुरे राज्य में मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा हो रही है. आज परीक्षार्थियों ने होम सांइस की परीक्षा को दिया. होम सांइस की परीक्षा होने के चलते परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की संख्या काफी कम देखने को मिला.
संत थॉमस गर्ल्स हाई स्कूल में कुल 48 परीक्षार्थियों में 47 परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए. एक परीक्षार्थी किसी कारण से उपस्थित नहीं हो सका. वहीं परीक्षा काफी शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ.
इस मौके पर मजिस्ट्रेट पतना कल्याण पदाधिकारी भुषन कुमार सिंह, रांगा थाना के एएसआई पाण्डे के अलावा शिक्षकगण मौजूद थे.