बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज (बरहरवा): रांगा थाना क्षेत्र के झिकटीया चौक पर स्थानीय ग्रामीणों ने नो इंट्री के समय परिचालित हो रहे बालु लदे एवं खाली ट्रैक्टरों को रोक कर विरोध जताया.
उनका कहना था कि उपायुक्त साहेबगंज एवं अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल के द्वारा बरहरवा बाजार मेन रोड तथा पतना झिकटीया रोड में सुबह 6 बजे से रात्री 9 बजे तक नो इंट्री लगा हुआ है तो कैसे ये ट्रैक्टर वाले नो इंट्री के समय को अनदेखी करते हुए लोड एवं खाली ट्रैक्टर को इस मार्ग पर घुसा देते हैं. जबकि इन दोनों मार्ग पर चार-पांच सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल है. इसके अलावा चार-पांच सरकारी बैंक भी इसी दोनों मार्ग पर स्थित है.
इन ट्रैक्टर वालों की मनमानी के चलते कभी भी किसी भी समय कोई बड़ी घटना घट सकती है. फिर भी प्रशासन यह सब देखकर भी अनदेखा करता है. इससे प्रशासन के प्रति लोगों की नाराजगी साफ देखी जा सकती है.
वहीं स्थानीय लोग पुलिस को बुलाने की मांग कर रहे थे. इस मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.