रांची: झारखंड राजद प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. प्रेस को संबोधित करते हुए झारखंड प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण ने कहा कि झाररखंड प्रदेश में राष्ट्रीय जनता दल के परिवार को विस्तार करना हमारी प्राथमिकता रहेगी. हम जल्द ही झारखंड राज्य में सदस्यता अभियान चलाएंगे.
लालू यादव और तेजस्वी यादव का भी कहना है कि राजद परिवार को झारखंड में बढ़ाना है. इसे लेकर हम पूरी कोशिश करेंगे. आगामी 21 फरवरी को हम एकदिवसीय समीक्षा बैठक करेंगे. हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और संविधान के जनक बाबासाहेब अंबेडकर को मानने वाले हैं. हम संविधान को मानने वाले हैं.
उन्होंने कहा कि हम एनआरसी, सीएए और एनपीआर जैसे काले कानून का विरोध करते हैं. हम इस देश में इस काले कानून के खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे. संविधान को खंडित करने वालों को झारखंड और दिल्ली की जनता ने सबक सिखा दिया है. बिहार में भी भारतीय जनता पार्टी की हार होने वाली है. हम बिहार में मजबूती से खड़े हैं.