सुभाष प्रसाद सिंह,
जामताड़ा: स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत जामताड़ा जिले में चल रहे कार्यो को गति प्रदान करने को लेकर उपायुक्त गणेश कुमार ने समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की. आयोजित बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों ने भाग लिया.
उपायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत कराए जा रहे शौचालय निर्माण कार्य मार्च-2020 तक निर्धारित लक्ष्य पूर्ण करने साथ ही पूर्व में बनवाये गये शौचालयों में पानी की व्यवस्था और क्रियाशील बनाना सुनिश्चित करने की हिदायत दी.
ग्रामीणों को शौचालये के महत्व की जानकारी देकर शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करने की बात कही.
उपायुक्त ने कड़े शब्दों में कहा कि शौचालय निर्माण में किसी प्रकार की अनियमितता बरतने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी.
उन्होंने कहा कि शौचालय निर्माण के लिए निकाली गयी राशि का उपयोग निर्माण कार्य में ही करना है. राशि की निकासी कर दूसरे कार्यों में नहीं लगाया जाये. उपायुक्त ने लंबित शौचालयों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया है.