रांची : वित्तीय वर्ष 2019-20 में छह नये एकलव्य आवासीय विद्यालय शुरू किया जाना है। वर्ष 2018-19 में भारत सरकार ने 69 एकलव्य विद्यालय शुरू करने की स्वीकृति दी थी, जिसमें कुल 23 विद्यालयों का निर्माण कार्य 524 करोड़ की लागत से किया जायेगा। भंडरिया में एकलव्य विद्यालय का शिलान्यास जल्द होगा। इसके निर्माण में 12 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। चार एकलव्य स्कूलों को सीबीएसइ से संबद्धता मिल चुकी है। 14 विद्यालयों के संबद्धता के लिए आवेदन दिया गया है। डॉ मरांडी सोमवार को सूचना भवन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रही थीं। उन्होंने कहा कि अति कमजोर जनजातीय समूह के आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिये बिरसा आवास योजना के तहत 4000 आवासों का अगले चार महीने में गृह प्रवेश होगा। इसमें 52 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं।
अगले तीन महीनों में पांच नर्सिंग कौशल कॉलेज
मंत्री ने बताया कि अगले तीन माह में पांच नर्सिंग कौशल कॉलेज गुमला, रांची, सरायकेला, पश्चिम सिंहभूम और साहेबगंज में शुरु किया जाएगा। इसके अलावा दुमका में 12 करोड़ की लागत से नर्सिंग कॉलेज का निर्माण होगा। प्रेक्षा फाउंडेशन के द्वारा 20 जिलों में 25 कल्याण गुरुकुल का संचालन किया जा रहा है। गुरुकुल के माध्यम से 8690 युवाओं को प्रशिक्षित कर 7626 युवाओं को देश व विदेशों में नियोजित किया गया है। वोल्टास कंपनी में 50 युवाओं को ट्रेनिंग देकर दुबई भेजा गया।
Also Read This : हादसा : रांची के स्कूल वैन में लगी आग
खेलो इंडिया को दी गई गति
खेलो इंडिया को गति देने के लिये भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2018-19 में 14 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई। इसमें खूंटी व गुमला में एक्ट्रोट्रफ का निर्माण होगा। राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में छह करोड़ की लागत से एस्ट्रोट्रफ का निर्माण कर लिया गया है। जुलाई-अगस्त में दुमका में आर्चरी अकादमी की शुरुआत होगी। खूंटी में सात करोड़ की लागत से एस्ट्रोट्रफ का निर्माण होगा। मंत्री ने बताया कि ग्रामीण बस सेवा जल्द शुरू की जायेगी।
जनजातीय संस्कृति को संरक्षित करने का हुआ काम
जनजातीय समुदायों के पवित्र स्थल सरना-मसना, हड़गड़ीू, जाहेर स्थान की चहारदीवारी का कार्यान्वयन हो रहा है। दिसंबर 2014 से 2018 तक 1597 योजनाओं की स्वीकृति दी गई। जिसमें 1052 योजनाओं का काम पूरा कर लिया गया। सरना-मसना की घेराबंदी के लिये इस वित्तीय वर्ष में 55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। जो पिछले वित्तीय वर्ष से 25 फीसदी अधिक है। मांझी-मानकी हाउस , धुमकुड़िया निर्माण के तत 581 योजनाएं स्वीकृत की गईं। अगले चार महीनों में धुमकुड़िया की 150 यूनिट पूरी होगी। सरहुल, करम पर्व और सोहराय पर विशेष पोस्टल कवर और विशेष डाक टिकट भी निर्गत किया गया है।
कल्याण विभाग की अन्य योजनाएं
- टीएसपी योजना के तहत 66.48 करोड़ की लागत से लातेहार, गुमला, रांची, साहेबगंज, दुमका और सिमडेगा में 10 ग्रामीण जलापूर्ति योजना
- 586 सोलर पेयजलापूर्ति योजना में से 531 योजना आदिम जनजाति बहुल क्षेत्रों के लिये
- कुल 61970 वन पट्टा किये जा चुके हैं निर्गत, जिसमें 104066.01 एकड़ भूमि है शामिल
- इस साल 2094 हज यात्रियों का आवेदन हो चुका है प्राप्त, अल्पसंख्यक आयोग भी गठित
- झारखंड आदिवासी सशक्तिकरण एवं आजीविका परियोजना का कार्यान्वयन 14 जिलों के 32 प्रखंडों में किया जा रहा है
- एसटी-एससी छात्रों को यूपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी के लिये एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि
- साइकिल क्रय की राशि 3500 रुपये, 294693 छात्र-छात्राओं को मिल चुका है साइकिल
- बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल म्यूजियम के लिये 25 करोड़ की स्वीकृति
- शहीद ग्राम विकास योजना के तहत 1125 आवास में से 490 आवास का निर्माण पूरा