देवघर: कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नैन्सी सहाय ने ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को एक-एक कर सुना एवं सभी को आश्वस्त किया कि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाय.
इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए एक निश्चित समय सीमा तय करते हुए सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करें.
इसके अलावे उपायुक्त नैन्सी सहाय द्वारा सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि उक्त कार्यक्रम हेतु सभी अपने-अपने प्रखण्ड मुख्यालय में आवश्यक व्यवस्था एवं प्रचार प्रसार सुनिश्चित करेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का लाभ उठा सके एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी तथा प्रखण्ड स्तरीय सभी विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर अपने-अपने विभागों के योजनाओं का लाभ योग्य लाभार्थियों को देने, योजना संबंधी शिकायतों का त्वरित निष्पादन एवं आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे.
कार्यक्रम के दौरान उपविकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत हम सभी का यह प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा आपके समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जा सके. आप सभी से सीधा संवाद कर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ आपकी समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.