रांची: विधानसभा चुनाव के नतीजे के बाद झारखंड की राजनीति में आई बदलाव के बीच अपनी भूमिका तय करने और जन मुद्दों पर संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए आजसू पार्टी कल से (13 फरवरी) दो दिवसीय विचार मंथन कार्यक्रम करने जा रही है.
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अगुवाई में होने वाली यह बैठक 13 और 14 फरवरी को रांची के हरमू रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में होगी. इसमें चुनावी नतीजों की भी बारीकी से समीक्षा की जाएगी. इसके लिए 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रमुख उम्मीदवारों के साथ कुछ खास केंद्रीय पदाधिकारियों को बुलाया गया है.
पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष उम्मीदवारों से चुनाव के अनुभवों के साथ समीकरणों पर गहन विचार विमर्श करेंगे. साथ ही आगे की राजनीतिक दिशा तय करने के लिए खाका खींचा जाएगा.
आजसू पार्टी का साफ मानना है कि राज्य की ज्वलंत समस्याओं के समाधान तथा जड़न मुद्दों पर संघर्ष को आगे बढ़ाने के लिए कार्यकर्ता आम अवाम के बीच मौजूदगी बनाए रखेंगे. साथ ही आवाज उठाते रहेंगे.
विचार मंथन के दौरान पार्टी के कार्यक्रमों और सांगठनिक ढांचा पर भी चर्चा की जाएगी. साथ ही निचले से उपर स्तर पर जिम्मेदारी तय की जाएगी. जबकि सत्ता में आई नई सरकार में शामिल दलों ने लोगों से कई अहम वादे किए हैं. उन सवालों को लेकर भी चर्चा की जाएगी. जिन मुद्दों को सामने रखते हुए आजसू पार्टी ने चुनाव लड़ा है, उन पर भी विचार विमर्श होगा.