गोमो : तोपचांची प्रखंड अंतर्गत पावापुर पंचायत के जरूवाडीह में शहीद जीवलाल महतो का 29 वां शहादत दिवस मनाया गया. शहीद वेदी पर सर्वप्रथम शहीद की पत्नी मोहनी दिव्या ने श्रंद्धांजलि अर्पित की. तत्पश्चात पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो एवं टुंडी विधायक राजकिशोर महतो ने माल्यार्पण कर श्रंद्धांजलि अर्पित की और एक मिनट का मौन रखा. मौके पर केन्द्रीय सदस्य जगदीश चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष लालचंद महतो, विकास तिवारी, आनंद महतो, विद्यानंद मंडल, अर्जुन रजवार, नवल किशोर केवट, विवेक दुबे, अर्जुन महतो, बसंत महतो, लखन महतो, केदार महतो, किशोर दास सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे.