बेंगलुरु से गोरखपुर आ रहा इंडिगो का बोइंग विमान रविवार शाम गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड करते समय पक्षी से टकरा गया। इससे विमान का संतुलन बिगड़ गया, लेकिन पायलट ने सूझबूझ से विमान को सकुशल रनवे पर उतार लिया। विमान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके कारण गोरखपुर से बेंगलुरु की उड़ान रद कर दी गयी हैं। उल्लेखनीय है कि 24 मई को भी दिल्ली से गोरखपुर आ रहा एयर इंडिया का विमान गोरखपुर में लैंड करते समय पक्षी से टकराया था।
बर्ड हिट से विमान में गड़बड़ी
अधिकारियों के मुताबिक विमान में क्रू मेंबर समेत सवार 151 लोग सवार थे। हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई। एयरपोर्ट अथारिटी व इंडिगो केअधिकारियों ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी। विमान मरम्मत के लिए दिल्ली से इंजीनियर बुलाए गए हैं। इसी विमान को गोरखपुर से यात्रियों को लेकर वापस बेंगलुरु जाना था। बेंगलुरु जाने के लिए टिकट बुक कराने वाले 152 यात्रियों में करीब 30 लोगों को हैदराबाद जाने वाले विमान से भेजा गया। अन्य को सोमवार को दूसरे विमान से भेजा जाएगा। एयरपोर्ट अथारिटी ने कहा कि बर्ड हिट की वजह से विमान में गड़बड़ी आई।
मुंबई-हैदराबाद उड़ान में देर
हादसे की वजह से मुंबई से आने वाला स्पाइस जेट और हैदराबाद जाने के लिए कोलकाता से आया इंडिगो का विमान यात्रियों को लेकर आधे घंटे तक रनवे पर खड़ा रहा। विमान हटने के बाद यात्रियों को नीचे उतारा गया।