जमशेदपुर : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के अस्थाई सफाई कर्मचारी संघ फिर एक बार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे अस्पताल की सफाई व्यवस्था फिर चरमरा गयी है. वहीं अस्थाई सफाई कर्मचारियों का मानना है कि सफाई कर्मचारियों की संख्या नहीं बढ़ाने को लेकर वे लोग हड़ताल पर गए है, और अब वो अस्पताल परिसर में ही धरना पर बैठे गए हैं. कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी है, तब तक धरना पर बैठे रहेंगे.
जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल किसी ना किसी बात को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती है और अपने हालत पर खुद परेशान रहता है. अस्पताल की सफाई कर्मचारी की हड़ताल पर चले जाने से पूरे अस्पताल में गंदगी की अंबार दिखने लगा है. एमजीएम अस्पताल के अस्थाई कर्मचारी संघ अस्पताल परिसर में धरना देकर अपनी मांगों को पूरी करने पर अड़े हुए हैं. वहीं उपाधीक्षक का कहना है कि सफाई कर्मचारियों के हड़ताल पर चले जाने से व्यवस्था में जरूर कमी आयी है.