रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के विभिन्न सरकारी स्कूलों में फूड पॉइजनिंग की घटनाओं पर चिंता जतायी गयी है और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि खरसावां स्थित कस्तूरबा विद्यालय में पिछले वर्ष के फूड पॉइजनिंग का मामला उनके ध्यान में आ रहा है. उसके बाद यह अब चाईबासा स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फूड पॉइजनिंग की घटना हुई.
उन्होंने कहा कि कस्तूरबा विद्यालयों की ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि सरकार गरीब बच्चियों को अच्छी शिक्षा और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए जो भी जरूरी कदम उठाने पड़ेंगे, वह कदम उठाये जाएंगे.
इधर, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये है. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी लेने के लिए वे स्वयं चाईबासा स्थित सदर अस्पताल पहुंचकर बच्चियों से मुलाकात की.
इस संबंध में जांच समिति बनाकर रिपोर्ट करने को कहा गया हैं. साथ ही एफआईआर दर्ज कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.