रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को सेवा विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए. मुख्यमंत्री नई दिल्ली में कल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की संभावना है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली जाने के क्रम में रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में सिर्फ इतना ही कहा कि दिल्ली दौरा विशेष प्रयोजन को लेकर है.
हालांकि, दिल्ली में उनका क्या कार्यक्रम है, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन ऐसी संभावना व्यक्त की जा रही है कि हेमंत सोरेन दिल्ली में सहयोगी दल कांग्रेस के आला नेताओं से भी मुलाकात कर सकते है, साथ ही केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर झारखंड के लिए विशेष पैकेज की भी मांग कर सकते है, इसके अलावा आम आदमी पार्टी की सरकार के शपथ ग्रहण में भी शामिल हो सकते है.
हेमंत सोरेन के साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी दिल्ली गयी है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि वे पत्नी के साथ कुछ मंदिरों में भी जाकर पूजा अर्चना कर सकते है.
गौरतलब है कि झारखंड में भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित किया था. वहीं पिछले दौरे में भी हेमंत सोरेन ने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी.