अमन राज,
गोड्डा(पथरगामा): शनिवार को जनसमस्याओं के निस्तारण हेतु लखन पहाड़ी के पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जनता दरबार का आयोजन किया गया. जन समस्याओं के निपटारे हेतु कई विभागों के स्टॉल लगाए गए थे. लगे इस जनता दरबार में पेंशन के लिए 75 आवेदन दिए गए.
वहीं श्रम प्रवर्तन विभाग में मजदूर रजिस्ट्रेशन हेतु 20 आवेदन दिए गए. सबसे ज्यादा भीड़ आवास के स्टॉल पर उमड़ी हुई थी.आवास के स्टॉल पर 180 आवेदन दिए गए. वहीं समाज कल्याण विभाग के स्टॉल पर मातृ बंदना हेतु 3 आवेदन दिए गए.
स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल पर 80 लोगों का स्वास्थ्य जांच कर दवा दी गई. जांच के दौरान ब्लड प्रेशर, एचआईवी, ब्लड शुगर, हिमोग्लोबिन आदि की जांच के साथ परिवार नियोजन के लिए परामर्श भी दिया गया.
मौके पर अंचलाधिकारी राजू कमल, प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद, सीडीपीओ सावित्री देवी, लखन पहाड़ी ग्राम पंचायत के मुखिया प्रदीप कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार रंजन, सहायक नरेंद्र शर्मा, आपूर्ति पदाधिकारी श्याम रजक, अंचल निरीक्षक चंदेश्वरी मेहरा, पंचायत सचिव सुदर्शन भगत, महिला प्रसार पदाधिकारी माला घोष आदि मौजूद थे.