जमशेदपुर: पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में सरयू राय की पार्टी भारतीय जन मोर्चा ने अपना काम शुरू कर दिया है. जहां नवनिर्मित बस्ती विकास समिति द्वारा आज टिनप्लेट नानक नगर से साफ सफाई अभियान की शुरुआत की गई.
इस दौरान समिति के सदस्यों ने जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के साथ मिलकर पूरी बस्ती में साफ- सफाई अभियान चलाया. जानकारी देते हुए बस्ती विकास समिति के सदस्यों ने बताया कि लगातार क्षेत्र में यह अभियान चलाया जाएगा.
उन्होंने बताया कि स्थानीय विधायक सरयू राय के दिशा निर्देश पर समिति अपना काम करेगी और लोगों की हर समस्याओं का अपने स्तर से समाधान भी करेगी.