ज्योत्सना,
खूंटी: नई सरकार के आने के बाद सभी विभागों को दुरुस्त करने की कवायद शुरू की गई है. इसी क्रम में ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार को लेकर प्राथमिक स्तर पर कई सुधार किये जा रहे हैं. एक तरफ जिला प्रशासन लगातार ग्रामीणों को सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक करने का काम कर रही है. वहीं दूसरी ओर चारपहिया, भारी वाहनों और दोपहिया वाहन चलाने वालों के लिए आवश्यक कागजात को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया।.
बाइक सवार लोगों के लिए हेलमेट की अनिवार्यता के साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस, इन्शुरेन्स, रोड टैक्स, ऑनर बुक, पॉल्युशन के कागजातों की जांच की गई. भारी एवं व्यावसायिक वाहनों के लिए परमिट के कागजात, फिटनेस, रोड टैक्स, ऑनर बुक, ड्राइविंग लाइसेंस, सीट बेल्ट, इन्शुरेन्स, पॉल्युशन और ओवरलोडिंग की भी सघन जांच की गई. वाहनों के आवश्यक कागजात नहीं होने पर सरकार द्वारा निर्धारित जुर्माने की रकम भी वसूली जा रही है. जांच के क्रम में साढ़े सात हजार रुपये जुर्माने की रकम भी वसूली गयी. साथ ही सुरक्षा के मानकों का भी ध्यान देने संबंधी निर्देश दिए जा रहे हैं.