दिल्ली: अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद केजरीवाल आज 10 बजे दिल्ली के रामलीला मैदान में शपथ लेंगे. उनके साथ उनकी पूरी कैबनेट भी शपथ लेगी. केजरीवाल ने इस बार कैबनेट में कोई बदलाव नहीं किया है. उनके साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम शपथ लेंगे.
बता दें कि दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से आम आदमी पार्टी ने 62 पर जीत दर्ज की है, वहीं बीजेपी के खाते में कुल 8 सीटें गईं. कांग्रेस पिछली बार की तरह इस बार भी खाता तक नहीं खोल पाई.