शिमलाः जाते जाते ठंड ने वापस लौटने की दस्तक दी है, मौसम विभाग के मुताबिक शिमला, मनाली, केलॉन्ग जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 18 फरवरी के बाद हल्की बर्फबारी हो सकती है.
पहाड़ों पर बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिलेगा और तापमान नीचे आएगा. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 18-21 फरवरी के बीच अधिकतम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ गिरेगी.
उधर 19 से 25 फरवरी के बीच मैदानी इलाकों में बारिश होने की उम्मीद है. बता दें कि बीते एक हफ्ते में गर्मी ने अपनी रफ्तार पकड़ी है और मैदानी इलाकों में तापमान लगातार बढ़ रहा है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के प्रमुख स्थानों में भी अधिकतम तापमान बढ़ा है. राजधानी शिमला में शनिवार को 19.2 डिग्री सेल्सियस और ऊना का अधिकतम तापमान 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा धर्मशाला का 17.6, नाहन 20.7, सोलन 24.5, कांगड़ा 24.6, बिलासपुर 25.2, हमीरपुर 25.1, चंबा 24.3, काल्पा 8.8 और केलॉन्ग का अधिकतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हालांकि किन्नौर और लाहौल-स्पीति में इन दिनों कड़ाके की ठंड जारी है.