7 नवम्बर को भारत और विश्व में घटी महत्वपूर्ण घटनाओं का विवरण ।
बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय ने बंगाल के कांतल पाडा नामक गाँव में वन्दे मातरम् गीत की रचना “1876” में की थी.
फ्रैंक्लिन डी रूज़वेल्ट चौथी बार संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति “1944” में नियुक्त हुए.
जार्डन में “1951” में संविधान पारित किया गया.
तत्कालीन सोवियत संघ ने “1968” में परमाणु परीक्षण किया.
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने “1996” में मार्स ग्लोबल सर्वेयर का प्रक्षेपण किया.
दुनिया का सबसे बुजर्ग अंतरिक्षयात्री जॉन ग्लेन “1998” में धरती पर सुरक्षित लौटा था.
अमेरिकी सीनेट के लिए हुए “2002” में चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को बहुमत मिला था.
पाकिस्तान और अमेरिका एफ़-16 विमान टालने पर “2005” में सहमत हुए.
भारत और आसियान विज्ञान और प्रौद्योगिकी के विकास के लिए “2006” में एक फ़ंड बनाने पर सहमत हुए.
7 नवम्बर को जन्मे प्रसिद्द व्यक्ति
प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ कार्यकर्ता पंडित विश्वंभर नाथ का जन्म “1832” में हुआ.
स्वतन्त्रता सेनानी, शिक्षक, पत्रकार, लेखक बिपिन चन्द्र पाल का जन्म “1858” में हुआ.
वैज्ञानिक चंद्रशेखर वेंकट रामन का जन्म “1888” में हुआ.
प्रमुख कृषक नेता तथा सांसद एन.जी. रंगा का जन्म “1900” में हुआ.
दक्षिण भारतीय फ़िल्मों के सुपर स्टार भारतीय अभिनेता कमल हासन का जन्म “1954” में हुआ.
प्रसिद्ध भारतीय कवि एवं साहित्यकार चंद्रकांत देवताले का जन्म “1936” में हुआ.
7 नवम्बर को हुए प्रसिद्द व्यक्तियों के निधन
मुग़ल साम्राज्य के अंतिम बादशाह बहादुर शाह ज़फ़र का निधन “1862” में हुआ.
भारत के प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और देश भक्त अश्विनी कुमार दत्त का निधन “1923” में हुआ.
भारत में हरित क्रांति के जनक सी. सुब्रह्मण्यम का निधन “2000” में हुआ.
पद्म भूषण से सम्मानित भारत की समाज सेविका तारा चेरियन का निधन “2000” में हुआ.
7 नवम्बर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव
शिशु सुरक्षा दिवस
महान् अक्टूबर क्रान्ति दिवस
कैंसर जागरुकता दिवस

