देश की टॉप 10 वैल्यूएबल कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप पिछले हफ्त कुल मिलाकर 53,732.55 करोड़ रुपये बढ़ा. इसमें फाइनेंस सेक्टर की बड़ी HDFC को सबसे ज्यादा फायदा हुआ. इस दौरान एचडीएफसी का मार्केट कैप 14,941.11 करोड़ रुपये बढ़कर 3,93,135.72 करोड़ रुपये पहुंच गया. शुक्रवार को समाप्त हफ्ते में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS), इंफोसिस और ICICI बैंक ही ऐसी कंपनियां रही जिनका मार्केट कैप घटा.
इन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का का मार्केट कैप 8,656.87 करोड़ रुपये बढ़कर 3,30,746.10 करोड़ रुपये, HDFC बैंक का 7,925.16 करोड़ रुपये बढ़कर 6,76,480.35 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा बैंक का 7,860.21 करोड़ रुपये बढ़कर 2,89,760.94 करोड़ रुपये और आईटीसी का 6,742.25 करोड़ रुपये बढ़कर 3,42,567.46 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम कैप 6,719.38 करोड़ रुपये बढ़कर 8,00,366.99 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का 887.57 करोड़ रुपये बढ़कर 3,87,802.46 करोड़ रुपये रहा.
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी TCS का मार्केट कैप 24,615.64 करोड़ रुपये घटकर 8,11,134.24 करोड़ रुपये, इंफोसिस का 5,985.44 करोड़ रुपये घटकर 3,13,798.50 करोड़ रुपये और ICICI बैंक का बाजार पूंजीकरण 610.96 करोड़ रुपये 2,81,494.51 करोड़ रुपये रहा.
टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग
मार्केट कैप के हिसाब से TCS टॉप पर रही. इसके बाद क्रमश: रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC बैंक, एचडीएफसी, HUL, ITC, SBI, इंफोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और ICICI बैंक रहा.
सेंसेक्स 118.75 प्वाइंट्स बढ़ा
पिछले हफ्ते शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 118.75 अंक बढ़कर 39,513.39 अंक पर बंद हुआ.

