मुंबई: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार सीमित दायरे में खुला . Sensex 14 प्वाइंट बढ़कर 41,272.48 के स्तर पर खुला. वहीं निफ्टी 7 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 12,105.80 के स्तर पर खुला,
रुपये की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई है, डॉलर के मुकाबले रुपया 7 पैसे कमजोर होकर 71.43 के स्तर पर खुला है.
हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में कमजोरी देखने को मिली. सेंसेक्स करीब 200 प्वाइंट टूटा और 41,257 के स्तरों पर बंद हुआ. निफ्टी में भी कमजोरी देखने को मिली. निफ्टी 61 प्वाइंट टूटकर 12,113 के स्तरों पर बंद हुआ. बाजार में कमजोरी की खास वजह रहे HDFC और ITC शेयर. इन्ही की वजह से बाजार लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ. बाजार में बिकवाली हावी रही.