बिश्वजीत शर्मा,
साहेबगंज(बरहरवा): सोमवार को बरहरवा प्रखंड के बिनोदपुर पंचायत स्थित बेलपहाड़ी गांव में अक्षय प्रोजेक्ट के तहत टी.बी (यक्ष्मा) रोगियों के लिए एक विशेष जांच शिविर जिला यक्ष्मा केंद्र साहेबगंज एवं बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया. जिसमें जिला से आये हुए डाॅक्टर थॉमस मुर्मू ने टीवी से संबंधित रोगियों की स्वास्थ्य जांच किया एवं आगे उपचार के बारे में बताया.
वहीं बरहरवा CHC के डाॅक्टर नवलकिशोर साह ने भी बेलपहाड़ी के ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच किया. दो हफ्ते से ज्यादा खांसी एवं कफ के मरीजों को बलगम जांच के लिए कप दिया.
इस शिविर में मुख्य रूप से जिला अक्षय प्रोजेक्ट के समन्वयक अनिल कुमार सिन्हा, STS दिनेश कुमार, BTM कृपासिंधू रजक के अलावा स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.