कोंडागांव: (इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस) यानि आईईडी बम का सीआरपीएफ कर्मियों को पांच किलोग्राम का एक आईईडी बम का पता चला जिसे जवानों ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार को तड़के कोंडागांव के बतराली और बावनमारी गांव के बीच सीआरपीएफ कर्मियों को आईईडी का पता चला.
यह विस्फोटक सुरक्षाबल के जवानों पर हमला करने के लिए लगाया गया था, लेकिन गश्त पर निकली सीआरपीएफ के जवानों ने इस बम को खोज निकाला. फिर इसे डिस्पोजल टीम ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया.