रांची: आपदा विभाग के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आपदा से निपटने के लिए प्राधिकार बनेगा. जिसका प्रारूप तैयार किया जा रहा है. प्राधिकार के अध्यक्ष मुख्यमंत्री होंगे और उपाध्यक्ष आपदा मंत्री होंगे. इसमें एक कमेटी भी गठित की जाएगी. जिसमें गृह सचिव, वित्त सचिव, आपदा सचिव समेत कई अन्य लोग होंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि वैसे बच्चे जो गरीब और आदिवासी परिवार से आते हैं. जो तैराकी में अच्छे हैं उनका आंकलन किया जाएगा. उसके बाद एनडीआरएफ की और उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी.
बन्ना गुप्ता मंगलवार को नेपाल हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे. मीडिया से बातचीत में कहा कि झारखंड की भूमि में अनेक प्रकार के अयस्क मौजूद है. जिसे निकालने में कई लोगो की मौत हो जाती है. इसके साथ साथ बहुत प्रकार की परेशानियां होती है. इन क्षेत्रों में वज्रपात भी बहुत बड़ी समस्या है इससे बहुत से लोगों की जान चली जाती है. इसे रोकने के लिए आपदा प्रबंधन का अहम रोल है.
शर्मशार करने वाली घटना-
गिरिडीह जिला के अंतर्गत क्यूo आरo टीo के द्वारा चिकित्सक डॉ आदित्य कश्यप और उनके चालक के साथ अभद्र व्यवहार एवं मारपीट की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस घटना से यह प्रमाणित होता है कि गिरिडीह जिला अंतर्गत क्यूo आरo टीo जिसका गठन तत्काल सहायता एवं जनता की रक्षा के लिए बनाया गया है.
वह उद्देश्य अनुरूप कार्य नहीं कर रही है. यह घटना शर्मसार करने वाली घटना है तथा अपराधिक कृत्य एवं कर्तव्य हीनता को दर्शाता है.
उन्होंने कहा कि तत्काल पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को क्यूo आरo टीo समिलित पुलिसकर्मियों को चिन्हित करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने को कहा है.
इससे पूर्व हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, अपर महानिदेशक आरके मलिक, संयुक्त सचिव मनीष तिवारी, उप सचिव सुशील कुमार और अवर सचिव विजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.