मच्छर जनित रोग से बचाव पर जोर
रांची : सूबे के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स और रांची के सबसे बड़े अस्पताल सदर अस्पताल में गंदगी का अंबार है. बेसमेंट में जलजमाव से मच्छर जनित डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा है.रिम्स के विभिन्न विभागों में फिलहाल 1450 मरीज भर्ती है .यहां का आइसोलेशन वार्ड तो ठीक बेसमेंट के ऊपर है,जहां मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया और इंसेफेलाइटिस समेत मच्छर जनित रोगों के मरीज की भर्ती होते हैं.वही रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह भी मानते हैं कि बेसमेंट में फोगिंग और सफाई की जरूरत है.
सदर अस्पताल में भी जलजमाव की स्थिति
वहीं रांची के सबसे बड़े अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल में भी जलजमाव की स्थिति है.यहां अस्पताल के ठीक बाहर बारिश का पानी जमा हुआ है, तो वहीं अस्पताल के बेसमेंट में भी गंदगी का अंबार लगा है. हालांकि सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी से बचने का उपाय तो जरूर बता रहे हैं,लेकिन खुद अस्पताल ही साफ-सफाई की बदहाल स्थिति बयां कर रहा है.
गंदगी के कारण पनप रहे लार्वा
जाहिर है बरसात के शुरू होते ही चिकनगुनिया और डेंगू जैसे मच्छर जनित बीमारी महामारी का रूप धारण कर लेती है,लेकिन जहां ऐसी बीमारियों का इलाज होता है, वहीं डेंगू और चिकनगुनिया के लारवा गंदगी के कारण पनप रहे हैं,लिहाजा मरीजों को मच्छर के डंक से बचकर रहने की जरूरत है.
मच्छर जनित रोग से बचाव पर जोर
रांची : सूबे के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स और रांची के सबसे बड़े अस्पताल सदर अस्पताल में गंदगी का अंबार है. बेसमेंट में जलजमाव से मच्छर जनित डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा है.रिम्स के विभिन्न विभागों में फिलहाल 1450 मरीज भर्ती है .यहां का आइसोलेशन वार्ड तो ठीक बेसमेंट के ऊपर है,जहां मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया और इंसेफेलाइटिस समेत मच्छर जनित रोगों के मरीज की भर्ती होते हैं.वही रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह भी मानते हैं कि बेसमेंट में फोगिंग और सफाई की जरूरत है.
सदर अस्पताल में भी जलजमाव की स्थिति
वहीं रांची के सबसे बड़े अस्पताल कहे जाने वाले सदर अस्पताल में भी जलजमाव की स्थिति है.यहां अस्पताल के ठीक बाहर बारिश का पानी जमा हुआ है, तो वहीं अस्पताल के बेसमेंट में भी गंदगी का अंबार लगा है. हालांकि सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी से बचने का उपाय तो जरूर बता रहे हैं,लेकिन खुद अस्पताल ही साफ-सफाई की बदहाल स्थिति बयां कर रहा है.
गंदगी के कारण पनप रहे लार्वा
जाहिर है बरसात के शुरू होते ही चिकनगुनिया और डेंगू जैसे मच्छर जनित बीमारी महामारी का रूप धारण कर लेती है,लेकिन जहां ऐसी बीमारियों का इलाज होता है, वहीं डेंगू और चिकनगुनिया के लारवा गंदगी के कारण पनप रहे हैं,लिहाजा मरीजों को मच्छर के डंक से बचकर रहने की जरूरत है.