चोरदाहा चेकपोस्ट पर चेकिंग में पकड़ाया ट्रक
चौपारण: प्रखंड मुख्यालय से 15 किमी दूर झारखंड- बिहार चेकपोस्ट चोरदाहा में चेकिंग के क्रम में चेकपोस्ट प्रभारी सूरज कुमार मोदी ने जवानों के साथ गुप्त सूचना पर प्रतिबंधित पशु लदे दो ट्रक पकड़े। दो ट्रक पर 80 पशु के साथ 7 लोगों को पुलिस ने पकड़ा।
पकड़े गए पशुओं को पुलिस ने पशु चिकित्सक डॉ राकेश रंजन से प्राथमिक उपचार कराकर हजारीबाग गोशाला में भेज दिया। थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो ट्रकों पर प्रतिबंधित पशु लेकर तस्कर झारखंड के सीमा से चोरदाहा चेकपोस्ट पार कर बंगाल जा रही है। सूचना के अनुसार समेकित चेकपोस्ट पर चेकिंग अभियान में ट्रक संख्या बीआर 24जीबी/2861 और ट्रक संख्या बीआर 02 जीए/7856 को रोककर जांच की गई। जांच में ट्रक संख्या बीआर 24 जीबी/2861 में 42 भैस के बच्चा तथा ट्रक के चालक अखलेश कुमार सिंह पिता स्व नन्द लाल सिंह ग्राम धर्मपुरा थाना इमाद जिला भोजपुर, बिहार व्यापारी सुनील कुमार, पिता मकेश्वर यादव, ग्राम सवजपूरा थाना मेहदिया जिला अरवल, बिहार राम विनय, पिता धुरा सिंह,ग्राम तिहुल बिगहा थाना हसपुरा जिला औरंगाबाद, बिहार, राम अनुज यादव, पिता सुरनाथ यादव ग्राम मेहदिया जिला अरवल, बिहार तथा ट्रक संख्या बीआर 02जीए/7856 में 38 भैस का बच्चा के साथ चालक राजेश सिंह, पिता रामसकल सिंह, ग्राम छोटकी मुआप बाजार टोला थाना मध्यपुर जिला आरा, बिहार व्यापारी मुकुंद यादव, पिता स्व द्वारचंद यादव, ग्राम पांडेयचक थाना सकुराबद जिला जहानाबाद, बिहार सुदामा यादव, पिता घमंडी यादव ग्राम हडरमालिया थाना काको जिला जहानाबाद, बिहार और ललेंद्र कुमार यादव पिता सुरेश यादव ग्राम देवचंद बिगहा थाना परसीधा जिला जहानाबाद, बिहार को पकड़ा गया। पुलिस ने इस संबंध में थाना कांड संख्या 181/19 दर्ज कर पकड़े गए सभी ट्रक चालक, व्यापारी और मजदूरों को प्राथमिक उपचार कर हजारीबाग जेल भेज दिया गया।