तमिलनाडु: तमिलनाडु में अवनाशी के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए हैं. केरल स्टेट गवर्नमेंट बस और कंटेनर के बीच भिड़ंत से यह हादसा हुआ है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अवनाशी के डिप्टी तहसीलदार ने बताया कि हादसे में 14 पुरुष और 5 महिलाओं की मौत हुई है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई बस बेंगलुरु से तिरुवनंतपुरम जा रही थी, जबकि कंटेनर कोयंबटूर-सलेम हाईवे पर दूसरी तरफ से आ रहा था. बस और कंटेनर के बीच भिड़ंत 20 फरवरी को तड़के 4.30 बजे हुई. पुलिस के मुताबिक, बस में 48 यात्री सवार थे.