जम्मू कश्मीर: जम्मू कश्मीर के कठुआ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट बी.बी यादव ने आत्महत्या कर ली. उन्होंने गुरुवार सुबह अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली.
बी.बी यादव के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. किन परिस्थितियों में असिस्टेंट कमांडेंट ने खुद को गोली मारी थी इसकी भी जांच की जा रही है.
Also Read This : रविदास मंदिर पुनर्निर्माण मामला : अशोक तंवर ने दायर की अवमानना याचिका
जानकारी के मुताबिक असिस्टेंट कमांडेंट बी.बी यादव, करोल कृष्णा सीमा पोस्ट पर तैनात थे. अधिकारियों का इस मामले में कहना है कि आत्महत्या के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है. उनके शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उप जिला अस्पताल हीरानगर भेजा गया है.