गैजेट डेस्क. एपल ने अपनी वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2019 के पहले दिन कई सारे सॉफ्टवेयर के साथ नया मैक प्रो भी लॉन्च किया। नए डिजाइन वाली मैक प्रो अब तक की सबसे पावरफुल मशीन भी है। कंपनी के मुताबिक ये फ्लैक्सिबल और अपग्रेडेबल भी होगा। इस मशीन में इंटेल का एक्सइओन प्रोसेसर के साथ हैवी ड्यूटी कूलिंग सिस्टम दिया है। इसके साथ प्रो डिस्प्ले XDR 6K HDR मॉनिटर भी लॉन्च किया है।