गोड्डा: गुरुवार को पथरगामा के चार केंद्रों पर चल रहे मैट्रिक के गणित की परीक्षा में SBSSPSJ इंटर कॉलेज में कुल 507 परीक्षार्थियों में से 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहा. एनजी प्लस टू उच्च विद्यालय में 432 परीक्षार्थी में से 430 परीक्षार्थी उपस्थित और 2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
कन्या उच्च विद्यालय में 591 परीक्षार्थी में से 5 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए. आदर्श राजकीय कृत मध्य विद्यालय बालक में 603 परीक्षार्थियों में से 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. सीसीटीवी की निगरानी में चल रहा है कदाचार मुक्त परीक्षा का निरीक्षण करने ऑबजर्वर पलामू आरडीडी अरविंद विजय विलूंगा और जिला शिक्षा पदाधिकारी सच्चिदानंद द्विवेन्दु तिग्गा चारों परीक्षा केंद्रों की जांच की.
Also Read This: शादी का झांसा देकर किया यौन शोषण, थाना पहुंचकर लगाई न्याय की गुहार
निरीक्षण के दौरान एक बेंच पर तीन परीक्षार्थी को परीक्षा देते पाए जाने पर निर्देश दिया गया कि एक बेंच पर दो ही परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. निरीक्षण के दौरान दोनों पदाधिकारियों के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी बासुदेव प्रसाद चल रहे थे.