सरायकेला:- झारखंड के डीजीपी कमल नयन चौबे गुरुवार को सरायकेला पहुंचे. जहां उन्होंने जिले में चल रहे ऑपरेशन त्रिशूल का जायजा लिया. इस दौरान डीजीपी कमल नयन चौबे ने जिले के घोर नक्सल प्रभावित इलाकों गोमियाडीह और रायजामा में बन रहे नए पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया.
वहीं इस दौरान डीजीपी ने रायजामा पिकेट के पास ही स्थानीय युवकों द्वारा खेले जा रहे फुटबॉल मैच का उद्घाटन किया और फुटबॉल खेल का लुफ्त भी उठाया. इस दौरान डीजीपी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पांच हजार नगद इनाम भी देने की घोषणा की.
डीजीपी ने पुलिस को क्षेत्र के लोगों के सर्वांगीण विकास की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया. वहीं उन्होंने साफ कर दिया है कि राज्य में नक्सलवाद के खात्मे तक ऑपरेशन त्रिशूल जारी रहेगा.
इस दौरान सीआरपीएफ के डीजीपी, कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी, रांची रेंज के सीनियर पुलिस अधीक्षक, सीआरपीएफ 196 बटालियन के कमांडेंट एवं जिले के एसपी मौजूद रहे.