ज्योत्सना,
खूंटी: बुंडू तमाड़ इलाके के सोनाहातू क्षेत्र से वन विभाग के कर्मियों ने अवैध लकड़ी लदी एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक में 82 पीस पीपल के बोटे और चौखट लदे थे. जब्त अवैध लकड़ी की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी जा रही है.
Also Read This : मशरूम उत्पादन कर अब खूंटी की महिलाएं आर्थिक प्रगति की राह पर चलेंगी
जिला वन पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग लकड़ी लेकर बंगाल की ओर जाने वाले हैं. इसी सूचना के आधार पर वन कर्मियों की टीम बनाई गई और बाइक से ट्रक का पीछा किया गया. लकड़ी लेकर जा रहे ड्राइवर और अन्य ट्रक को सोनाहातू के चिरगाडीह में छोड़ कर भाग निकले.
मौके पर वन कर्मियों ने अवैध लकड़ी जब्त किया और मामला दर्ज किया. वन विभाग के कर्मियों के अनुसार ट्रक में पीपल के बोटे लदे थे.