जावेद अख्तर,
गोड्डा: गुरुवार को महागामा अनुमण्डल अन्तर्गत हनवारा थाना क्षेत्र के ग्राम परसा में स्थित अस्पताल का निरीक्षण महागामा बीडीओ धीरज प्रकाश,रेफरल अस्पताल महागामा के चिकित्सा प्रभारी जे पी भगत ने किया. ज्ञात हो की गोड्डा कांग्रेस सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर अभिनव कुमार सिंह ने ट्विटर पर ट्वीट कर इस अस्पताल को जल्द चालू करवाने के लिए ट्वीट किए थे.
संज्ञान में लेते हुए झारखण्ड स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा गोड्डा उपायुक्त महोदया किरण कुमारी पासी को निर्देश दिया की जल्द से जल्द मामले का निष्पादन कर अस्पताल में चिकित्सक बहाल किया जाय. जिसके बाद त्वरित एक्शन में आई जिला प्रशासन उपायुक्त महोदया गोड्डा के द्वारा निरीक्षण टीम गठित कर महागामा बीडीओ को निरीक्षण करने का आदेश दिया.
निरीक्षण टीम में महागामा बीडीओ,रेफरल अस्पताल चिकित्सा प्रभारी,जे ई संजीव कुमार, मन्नान,फंटूश, गुप्ता जी आदि शामिल थे.सभी के द्वारा अस्पताल के सभी कमरे का निरीक्षण किया. महागामा बीडीओ ने बताया कि जल्द से जल्द अस्पताल को चालू कराया जाएगा.जो भी अस्पताल में सुविधा उपलब्ध नहीं है,चिकित्सक के साथ साथ अस्पताल में अन्य सामिग्री,खिड़की,पंखा,बिजली,पानी,दवाई,अस्पताल की मरोमत्ति,गार्ड,आदि सारी सुविधाएं को जल्द उपलब्ध कराया जाएगा. ताकि अस्पताल में सारी सुविधा होने के बाद मरीज अपना इलाज करा सके.
वही ग्रामीण,जिब्राईल,बाबर,समाजसेवी अजमेर उर्फ़ मूसा ने कहा कि 10 वर्षों से अस्पताल बनकर बेकार पड़ा हुआ था.लेकिन जबसे यहां डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं किया गया था. झारखण्ड के नए हेमंत सोरेन सरकार बनने के बाद काफी उम्मीदें थी.जो सफल होते नजर आ रही हैं.और फिर से नई उम्मीदें जग चुकी हैं.और अब हमलोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई हैं.यह अस्पताल चालू होने के बाद क्षेत्र में गरीब परिवार के लोगों को इलाज कराने में काफी सुविधा होगी. लोगो को 40 किमी दूर गोड्डा या 60 किमी दूर भागलपुर नही जाना पड़ेगा.
इस दौरान कांग्रेस सोशल मीडिया प्राभरी अभिनव कुमार सिंह, असलम प्रवेज,नुरनबी,आरिफ,राजेश भगत,दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.