पूर्णिया: बुधवार को बिहार के पूर्णिया में मीडिया से बातचीत करते हुए केंद्रीय पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों से गलती हो गई. मुसलमान भाईयों को 1947 में ही पाकिस्तान भेज दिया जाना चाहिए था.
राष्ट्र के प्रति समर्पित होने का समय आ गया है: गिरिराज
देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसी दौरान 12 फरवरी को गिरिराज ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में देवबंद को आतंकवाद की गंगोत्री कहा था. उन्होंने कहा था, ‘देवबंद आतंकवाद की गंगोत्री है. दुनिया में जितने भी आतंकी हुए हैं या आतंकी घटनाएं हुई हैं, उनके तार कहीं न कहीं देवबंद से ही जुड़े हैं. देवबंद से आतंकवाद को हमेशा समर्थन मिला है. आतंकवादी भी यहां आकर रुके हैं, चाहे हाफिज सईद का मामला हो या अन्य घटनाएं. ‘
देश की राजधानी के खिलाफ हो रही साजिश