महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के वैराग क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह करीब नौ बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 10 लोग घायल बताए जा रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक एक जीप और राज्य परिवहन की बस के बीच टक्कर हो गई. हादसे की भयावहता का अंदाजा क्षतिग्रस्त जीप को देखकर लगाया जा सकता है. फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान नहीं हो पाई है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.