जावेद अख्तर
गोड्डा: महागामा अनुमंडल अंतर्गत ग्राम पंचायत हनवारा में सोलर जल मीनार कई महीनों से खराब पड़ा हुआ है. जिसके कारण यहां के ग्रामीणों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है.
हनवारा के बाजार स्थित मोहल्ले में, हनवारा मिल्की चौक पर, नया टोला हनवारा आदि कई जगहों में सोलर जल मीनार खराब पड़ा हुआ है. ग्रामीण अनिरुद यादव, जगत पासवान, बजरंग भगत, हफीज, मजरुल, फेकन आदि का कहना है कि विगत कई महीनो पूर्व ही सोलर जल मीनार का निर्माण कराया गया था किंतु दो से तीन महीने सुचारू रूप से चलने के बाद अचानक सोलर जल मीनार में खराबी आ गई जिसके चलते यहां के लोगों को पीने के पानी के लिए काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है. लेकिन आज तक इस खराब पड़े सोलर जल मीनार की सुध लेने वाला कोई नहीं है.
Also Read This: खबर प्रकाशन के बाद बीडीओ ने किया चेकडेम का निरीक्षण
ग्रामीणों ने महागामा नवनिर्वाचित विधायक एवं जिला प्रशासन से जल्द चालू कराने का मांग किया है. वहीं महागामा प्रमुख यूनुस अली ने कहा कि लाखों रुपए की लागत से बना सोलर जल मीनार दो महीने के बाद ही खराब हो गया है. हमे लगता है जल मीनार निर्माण कार्य में लगाई गई राशि का दरुपयोग किया गया. जबसे जलमीनार खराब हुआ है लोगो को पानी पीने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हम जिला प्रशासन से पंचायत में लगाया गया जल मीनार की जांच की मांग करते हैं.