नई दिल्ली: केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर शनिवार को हमला बोला. हिन्दुस्तान शिखर समागम कार्यक्रम के दौरान स्मृति ने कहा कि प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में कम और कांग्रेस में ज्यादा सक्रिय है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी में ही द्वंद्व है.
स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे जिन जगहों पर भारत टुकड़े होंगे के नारे लगते हैं वहां पर क्यों जाते हैं, उन लोगों के साथ क्यों खड़े होते हैं? उन्होंने कहा कि अमेठी की जनता ने उनको जवाब दे दिया है. स्मृति ईरानी कहा कि हमने रिश्तों को धर्म से नहीं जोड़ा है.
उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है जब दक्षिण पंथी औरतों को गाली दी जाती है. केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि मुझे तब दुख होता है जब ये कहा जाता है कि चिकन नेक को काट दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे तब दुख होता है जब राहुल टुकड़े गैंग के साथ खड़े होते हैं.
उन्होंने कहा कि मुंबई तो बहुत पहले ही छूट गया. अब उनका ठिकाना सिर्फ दिल्ली और अमेठी है. उन्होंने कहा कि उनका अमेठी में घर बन रहा है.
केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि अमेठी में ऐतिहासिक काम होने जा रहा है. अमेठी के इतिहास में पहली बार सैनिक स्कूल बन रहा है. पहली बार मेडिकल कॉलेज बनने जा रहा है. पांच हजार करोड़ की लागत की फैक्ट्री बन रही है.