जमशेदपुर: देश मे भटक रहे युवाओं को शिष्टाचार और नैतिकता का ज्ञान देने के लिए हिन्दुस्तान स्काउट्स गाईड्स, झारखंड और यंगिस्तान वारियर्स आफ मार्शल आर्ट के संयुक्त तत्वावधान में सरायकेला खरसांवा जिला प्रशासन के जिला उपायुक्त के साथ विस्तार से चर्चा हुई.
हिन्दुस्तान स्काउट्स गाईड्स झारखंड के स्टेट कमिश्नर अमित मोदक के नेतृत्व में छात्र ,छात्राओं का बौद्धिक विकास ,स्काउट्स से होने वाले शारीरिक विकास से जिला उपायुक्त संजय कुमार को अवगत कराया. जिला उपायुक्त संजय कुमार ने अमित के विचारों पर सहमति जताई और हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
कौन है अमित मोदक
झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया के
रहने वाले अमित मोदक ने 1 सेकेंड में 10 पंच मार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.
इससे पहले यह रिकॉर्ड मार्शल आर्ट्स के किंग ब्रूस ली के नाम था, उन्होंने एक सेकेंड में 9 पंच ही मारा था. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को संयोजित करने वाली संस्था हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड ने अपने नवीनतम संस्करण में शामिल किया है.
हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
आपको बता दे हाई रेंज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दुसरे खेलो के रिकॉर्ड दर्ज है, उसमे भारत के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली, सानिया मिर्जा एवं सनत जयसूर्या जैसे नामचीन खिलाडियों का नाम भी शामिल है.