रांची: आज का पंचांग, आपका दिन शुभ (मंगलमय) हो.
●कलियुगाब्द……5121
●विक्रम संवत्….2076
●शक संवत्…….1941
●मास……..फाल्गुन
●पक्ष………….कृष्ण
●तिथी…..अमावस्या
रात्रि 09.03 पर्यंत पश्चात प्रतिपदा
●रवि……..उत्तरायण
●सूर्योदय..प्रातः 06.53.15 पर
●सूर्यास्त..संध्या 06.27.10 पर
●सूर्य राशि…..कुम्भ
●चन्द्र राशि….कुम्भ
●नक्षत्र………धनिष्ठा
दोपहर 01.34 पर्यंत पश्चात शतभिषा
●योग…………..परिघ
प्रातः 07.25 पर्यंत पश्चात शिव
●करण……….चतुष्पद
प्रातः 08.00 पर्यन्त पश्चात
●ऋतु………….बसंत
●दिन………….रविवार
आंग्ल मतानुसार :-
23 फरवरी सन 2020 ईस्वी ।
★ शुभ अंक……….5
★ शुभ रंग………लाल
अभिजीत मुहूर्त :-
प्रातः 12.18 से 01.03 तक ।
राहुकाल :-
संध्या 04.57 से 06.23 तक ।
दिशाशूल :-
पश्चिम दिशा: यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवनकर यात्रा प्रारंभ करें.
चौघड़िया :-
प्रात: 08.22 से 09.48 तक चंचल
प्रात: 09.48 से 11.13 तक लाभ
प्रात: 11.13 से 12.39 तक अमृत
दोप. 02.05 से 03.31 तक शुभ
सायं 06.22 से 07.56 तक शुभ
रात्रि 07.56 से 09.30 तक अमृत
रात्रि 09.30 से 11.05 तक चंचल ।
आज का मंत्रः
॥ ॐ वामलोचानाय नमः ॥
सुभाषितानि :-
यस्य नास्ति विवेकस्तु केवलं यो बहुश्रुतः ।
न स जानाति शास्त्रार्थान् दर्वी पाकरसानिव ॥
अर्थात :- जैसे चम्मच, रसोई के स्वाद को नहीं जानती, वैसे केवल बहुत पढ़ा/सुना हो, पर विवेकी न हो, वह शास्त्रार्थ को नहीं जानता.
आरोग्यं सलाह :-
नीम की पत्तियां :-
◆ 1. नीम की पत्तियों को चबाकर खाने से शरीर में मौजूद रक्त शुद्ध हो जाता है.
◆ 2. नीम की दातुन करने से दांत मजबूत होने के साथ-साथ दांतों में चमक आ जाती है और मसूढ़े में भी सूजन नहीं होती.
◆ 3. नीम की वल्कल का लेप किसी भी घाव पर लगाने से घाव जल्दी ठीक हो जाता है.
◆ 4. नीम की पत्तियों को पानी में उबाल उस पानी से नहाने से त्वचा संबंधी रोगों से निजात मिलती है.
◆ 5. नीम से तैयार तेल की मालिश करना भी लाभकारी होता है.