हजारीबाग: हजारीबाग जिले के कर्जन ग्राउंड स्टेडियम परिसर में बीआरपी सीआरपी महासंघ की एक बैठक का आयोजन किया गया. अध्यक्षता महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रवीण सिंह, संचालन अजय नारायण दास ने किया.
जहां संघ के सुदृढ़ीकरण व मजबूती को ले कर चर्चा हुई. इस अवसर पर गिरिडीह जिले के बीआरपी बीरेंद्र कुमार शामिल हुए. बीआरपी सीआरपी महासंघ अनियमित रूप से मानदेय, टीए की राशि व मोबाइल चार्ज की राशि नहीं मिलने से काम करने में हो रही कठिनाई पर चर्चा की गई. वहीं टैब में सॉफ्टवेयर के त्रुटि के कारण हो रही परेशानी से संघ विभाग को अवगत कराने का निर्णय लिया.
सीआरपी बीआरपी के युक्तिकरण के कारण हो रही परेशानी की चर्चा की गई. साथ ही महासंघ ने नियमितीकरण को ले शीघ्र ही न्यायालय की शरण में जाने का निर्णय लिया.
मौके पर सचिव ओमप्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष अभय कुमार, कोषाध्यक्ष हृदयांशु कुमार, मीडिया प्रभारी परमानंद , भवानी प्रसाद, प्राणोतोष कुमार, विष्णु ठाकुर, सुनील पांडेय, कामेश्वर चौधरी, अर्जुन चौधरी, रामकृष्ण पांडेय, फलजीत राणा, लालधान महतो, रामशरण शर्मा प्रभु कुमार समेत अन्य सीआरपी बीआरपी मौजूद थे.